आज इंदरगढ़ जिला दतिया में श्री अंशुल बुदोलिया एवं रामबाबू जी के माध्यम से किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गयाl किसान संगोष्ठी में लगभग 100 किसानों ने भाग लिया l सभी किसान भाइयों को इफको यूरिया नैनो डीएपी सागरिका मैग्निशियम सल्फेट एवं कीटनाशक दवाइयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।
सभी किसान भाइयों द्वारा नैनो यूरिया एवं नैना डीएपी उपयोग में लाने हेतु हाथ उठाकर सहमति दी गई।
 कुछ किसान भाइयों ने नैनो डीएपी नैनो यूरिया का उपयोग किया था l जिनके द्वारा किसानों को बताया गया कि इसका रिजल्ट बहुत ही अच्छा है साथ ही लागत भी बहुत कम है।
किसान भाइयों को संकट हरण बीमा योजना किसान सुरक्षा बीमा योजना के बारे में भी जानकारी दी गईl  साथ ही जल विलय उर्वरकों के बारे में भी जानकारी दी गई।