कृषि मंत्री श्री पटेल अग्नि दुर्घटना प्रभावित परिवारों से मिले

हरदा / प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने शनिवार को ग्राम कांकरिया का दौरा कर वहां अग्नि दुर्घटना के प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया उन्होंने इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व पुस्तक परिपत्र के अनुसार इन पीड़ित परिवारों को अग्नि दुर्घटना से हुई क्षति के मामले में तत्काल राहत दिलाई जाए पड़ियां आग लगने से स्वाहा हो गई थी। उल्लेखनीय है कि गत दिवस अग्नि दुर्घटना में 3 परिवार प्रभावित हुए थे। कृषि मंत्री पटेल ने काकरिया पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने के साथ-साथ उन्हें तत्काल खाने पीने के सामान और बर्तनों की व्यवस्था कराने के निर्देश भी उपस्थित अधिकारियों को दिए।