सेंट आरसेटी में 13 दिवसीय कृषि उद्यमी प्रशिक्षण का समापन समारोह संपन्न

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (सेंट आरसेटी) छिन्दवाड़ा में आज 13 दिवसीय कृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह संपन्न हुआ । कार्यक्रम में जिला अग्रणी प्रबंधक श्री हुकुम चंद्रा और वित्तीय साक्षरता प्रभारी श्री पी.आर.उइके मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विकासखंडों से आई 22 महिला प्रतिभागियों ने सहभागिता की।
सेंट आरसेटी के निदेशक ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं जिला अग्रणी प्रबंधक श्री चंद्रा ने प्रशिक्षण पूर्ण होने पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को बधाई देते हुये कहा अपने ग्रामों में जाकर कृषि उद्यमी ट्रेनिंग में अर्जित किये गए कौशल का उपयोग करें जिससे स्वयं की आय बढाने के साथ ही देश के विकास में भी अपना सहयोग प्रदान कर सकें। उन्होंने आधा एकड़ खेत में बहुफसलीय खेती करने की सलाह भी दी जिससे वर्ष भर निरंतर उनकी आय बनी रहे और खेती को व्यवस्थित रूप से करके लाभ अर्जित कर सकें । उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण का शुभारंभ कार्यक्रम गत 5 जून को कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ.सुरेन्द्र पन्नासे, तकनीकी विशेषज्ञ श्री एस.एल.अलावा और श्रीमती हेमलता अहिरवार के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र छिन्दवाड़ा के वैज्ञानिकों द्वारा कृषि के क्षेत्र में विभिन्न विषयों पर तकनीकी ज्ञान दिया गया । समापन कार्यक्रम में ऋण लेने के इच्छुक प्रशिक्षणार्थियों के ऋण आवेदन तैयार कर संबंधित बैंक शाखाओं को प्रेषित किये गये । इस अवसर पर संस्था के संकाय प्रभारी श्री सौरभ पटेल और अन्य सदस्य उपस्थित थे ।