किसानों को मिनी बीज किटस का किया वितरण
दतिया / मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि किसानों को परंपरागत खेती के साथ नगदी फसलों के रूप में फल, सब्जी ,फूलों तथा औषधि की खेती पर भी ध्यान देना होगा, जिससे किसान की आय 2 गुना न होकर बल्कि 4 गुना बढ़ सकेगी और कृषि लाभ का धंधा बनेगा। गृहमंत्री डॉक्टर मिश्र दतिया जिले के 3 दिवसीय प्रवास के दौरान रविवार को दतिया में किसानों को बीज वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। गृहमंत्री डॉ मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं मध्य प्रदेश सरकार किसानों का पूरा ध्यान रख रही है। प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि योजना में मिलने वाले 6000 रूपये के साथ अब मुख्यमंत्री कृषक सम्मान निधि योजना में किसान को 4000 हजार के स्थान पर 6000 हजार की राशि इस प्रकार एक किसान को प्रतिवर्ष 12000 हजार की राशि मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं कौ आर्थिक रुप से सशक्तिकरण किए जाने हेतु मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत बहनों के खाते मैं 1000 की राशि 10 जून को जमा हो चुकी है ।इसी प्रकार 10 जुलाई को द्वितीय किस्त की राशि भी जमा की जाएगी कार्यक्रम को अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम मंे मुख्य रूप से नगर पालिका दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रशांत ढेंगुला, जिला पंचायत दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री धीरू दांगी सर्वश्री विपिन गोस्वामी, डॉ. रामजी खरे, अतुल भूरे चौधरी, रामनरेश यादव, श्रीमती प्रीति अहिरवार, हरिमोहन मिश्रा, जीतू कमरिया, कालीचरण कुशवाहा, रघुवीर कुशवाहा, कल्लू कुशवाहा, रामबहादुर सिंह गुर्जर, परशुराम अहिरवार आदि उपस्थित थे।