हरदा में ₹5 में भरपेट पौष्टिक भोजन मिलेगा

हरदा /भोपाल। कृषि मंत्री कमल पटेल ने गुरु पूर्णिमा एवं अपने पूज्यनीय पिता हरनाथ पटेल (डूडी)की छठवी पुण्यतिथि के अवसर पर सरकार द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत गरीबों के लिए दीनदयाल रसोई थाली की शुरुआत मिडिल स्कूल ग्राउंड हरदा से की। इस अवसर पर मंत्री पटेल ने कहा कि पिछली कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हमारी सरकार ने निर्णय लिया था कि किसी भी जरूरतमंद की थाली नहीं रहेगी खाली पर प्रदेश के हर जिले में गरीबों के लिए दीनदयाल रसोई सेंटर खोले जाएंगे ताकि गरीबों को भरपेट भोजन मिल सके। इसी कड़ी में अब गरीबों को ₹5 में पौष्टिक भोजन देने की शुरुआत हरदा से शुरू हो गई है।* *उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति या उसका परिवार अपने परिवार के सदस्य की पुण्यतिथि, जन्मदिन, शादी की सालगिरह आदि के अवसर पर मानव सेवा करना चाहता है ।तो गरीबों की थाली का पूरा पैसा जमा कर मानव सेवा का लाभ उठा सकता है। मंत्री पटेल ने कहा कि रसोई योजना का सारा खर्चा प्रदेश सरकार उठा रही है क्योंकि आज मेरे पूज्य पिताजी की पुण्यतिथि थी। तो मैंने आज के दिन अपनी ओर से सारा खर्चा उठाते हुए समाज के हर वर्ग के लोगो को संदेश दिया है कि इस तरह से गरीबों की पेट पूजा करा के पुण्य लाभ अर्जित कर सकते हैं।