विदिशाl  जिले के कृषकों को किसी संबंधी कार्यों में किसी भी प्रकार के अवरोध उत्पन्न ना हो का विशेष ध्यान रखते हुए कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के मार्गदर्शन समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। में उपसंचालक कृषि ने बताया कि जिले में खरीफ फसलों का रकवा पांच लाख 25 हजार हेक्टेयर है। जिसमें से वर्तमान में खरीफ फसलों की तीन लाख 86 हजार 235 हेक्टेयर में बोवनी हो चुकी है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री केएस खपेड़िया ने जिले के समस्त किसानों को सूचित किया है कि जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया, डीएपी एवं अन्य उर्वरक उपलब्ध है। उर्वरक की उपलब्धता को लेकर किसान चिंतित न हों। जिले में 16893 मैट्रिक टन यूरिया, 11826 मैट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है। जिले के समस्त किसानों को सूचित किया है कि यूरिया के स्थान पर नैनो यूरिया का भी उपयोग खड़ी फसल में कर सकते है। फिर भी खाद की जिले में कमी नहीं है, किसान चिंतित न हो। बराबर जिले को खाद प्राप्त होता रहेगा।