सीधी जिले के ग्राम करगिल उन्मुक्त के निवासी कृषक चंद्रिका प्रसाद धोबी प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 से बहुत खुश हैं। चंद्रिका कहते हैं कि मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना से हम किसान भाईयों के लिये कर्ज की ब्याज माफी से बड़ी राहत मिली है। यह योजना गरीब किसानों के लिए एक बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश सरकार की सराहनीय पहल है। पहले कभी 13 हजार रूपये का कर्ज जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से लिया था जिसकी 5610 रूपये ब्याज राशि हो गई थी। ब्याज नहीं चुका पाने की सदैव चिंता लगी रहती थी।

चंद्रिका का मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के अंतर्गत सहकारी बैंक का 5610 रूपये का ब्याज माफ हुआ है। चंद्रिका कहते हैं कि किसानी में प्रकृति के साथ नहीं देने पर कई बार नुकसान का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे में वर्षों से ऋण के बोझ तले दबे किसानों को इस योजना से राहत मिलेगी। किसान अब नयी ऊर्जा के साथ खेती करेंगे और सम्मान के साथ जीवन व्यतीत करेंगे।