खाद वितरण के संबंध में बैठक संपन्न

मुरैना /जिले में खाद वितरण के संबंध में कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में बुधवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव, जिले के समस्त एसडीएम, उपसंचालक कृषि सहित अन्य खाद से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री अस्थाना ने उप संचालक कृषि को निर्देश दिए कि जिले में खाद वितरण में कहीं भी किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो, सभी विकासखण्डों में खाद टोकन वितरण के बाद कृषकों को उपलब्ध कराई जाये। खाद की जिले में कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी खाद वितरण केंद्रों पर टोकन प्रातः 8 से 10 तक वितरण किये जायें। इसके बाद प्रातः 10 बजे से सायं तक खाद वितरण केन्द्रों पर सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि कोई भी काउंटर टोकन वितरण के समय बंद नहीं होने चाहिये, सभी काउंटर चालू रहने चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले में खाद की कमी नहीं है। पर्याप्त मात्रा में यूरिया, डीएपी उपलब्ध है। किसान धैर्य बनाए रखें। सभी को खाद उपलब्ध कराया जाएगा। कलेक्टर ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण करके खाद वितरण की दुकानों पर देखे, कहीं से भी किसी भी प्रकार की भ्रामक, न्यूसेंस अफवाह न फैले। इसके लिये संबंधित आरआई और पटवारियों को भी दुकानें पर तैनात किया जाये। यह निर्देश उन्होंने बुधवार को बैठक के दौरान दिये। उप संचालक कृषि श्री अनंत सडैया ने कहा कि जिले में खाद वितरण केंद्रों पर राजस्व अधिकारियों की तरफ से आरआई, पटवारी तैनात किए गए हैं। इनकी निगरानी में यूरिया, डीएपी खाद वितरण किया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर और भी केन्द्र खोले जाएंगे। किसान को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध हो, इसके लिये पुख्ता प्रबंध किये गये है। आवश्यकता पड़ी तो और अतिरिक्त प्रायवेट केन्द्र भी खोले जा सकेंगे।