भोपाल नगर निगम कमिश्नर को नोटिस देकर किया तलब

नगर निगम भोपाल के सफाई कर्मचारियों द्वारा आज दिनांक को दैनिक भास्कर समाचार पत्र में छपे सफाई कर्मचारियो की विभिन्न मांगो को लेकर धरना प्रदर्षन एवं कटोरा लेकर भीख मांगते तस्वीरो में साफ-साफ दिख रहा है l कि सफाई कर्मचारियों का सड़क पर बैठकर भीख मांगना जो नगर निगम भोपाल की उदासीनता को दर्शाता है। आयोग के प्रताप करोसिया ने संज्ञान लिया और कहा कि सफाई कर्मचारियों को समयसीमा में वेतन मिलना चाहिएl ये कहते हुए जो कीे नगर निगम का बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण रवैया रहा है। इस रवैये को देखते हुए आयोग ने संज्ञान लिया और 17 जुलाई 2023 को आयोग में नगर निगम भोपल कमिष्नर को तलब किया है।
बडे़ ही दुर्भाग्य की बात है कि नगर निगम भोपाल द्वारा सफाई कर्मचारियों को वेतन समयसीमा मे न देकर सफाई कर्मचारियों के साथ हो रहे अन्याय, अत्याचार के खिलाफ आयोग ने कमिष्नर को अपने आयोग कार्यालय में तलब किया है। सफाई कर्मचारियों की समस्याओं एवं नियमित/विनियमित से संबंधित समस्त दस्तावेज लेेकर दिनांक 17.07.2023 को दोपहर 3ः00 बजे उपस्थित होने के निर्देश दिये है। ताकि सफाई कर्मचारियों को समय सीमा में वेतन मिल सकें जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें।