उमरिया । बिजौरी गांव में कृषि उपकरण कम होने के कारण क्षेत्र में किसान अभी भी परंपरागत खेती कर रहे थे, लेकिन एक युवा किसान लवकुश कुमार गुप्ता ने खेती की उन्नत तकनीक को अपनाते हुए कस्टम हायरिंग केन्द्र की स्थापना करके खेती की लागत कम और उत्पादन दो गुना तक बढाया गया । लवकुश की इस पहल में न से गांव में खुशहाली आई बल्कि क्षेत्र के कई गांव में किसान भी खेती कर अधिक उत्पादन ले रहे है। युवा कृषक श्री लवकुश कुमार गुप्ता निवासी ग्राम बिजौरी मानपुर में वर्ष 2021-22 में प्रोजेक्ट लागत 2019219 रू० का प्रोजेक्ट देकर 650740रू की विभाग द्वारा सब्सिडी प्राप्त की। उन्होने 2 ट्रेक्टर के साथ, एम०बी० प्लाऊ, रोटावेटर, कल्टीवेटर, जीरो टिल सीड कम फर्टिलाईजर ड्रील, रेज्डबेड प्लांटर विथ इन्कोलइट, मल्टीक्रॉप थ्रेसर, ट्राली कृषि उपकरण खरीदे। स्वयं के कस्टम हायरिंग केन्द्र व विभाग के टेक्निकल सपोर्ट के माध्यम कृषि उपकरणों को किसानों को किराये पर देने शुरू किये, मेहनत रंग लाई है। किसानों की उपज बडी कृषि उपकरणों की मांग बढी। उन्होेने मात्र सभी खर्च काटकर इन दो वर्षाे में कुल 650000 का लाभ प्राप्त किया एवं कस्टम हायरिंग सेन्टर में 3 लोगों को रोजगार से भी जोडा गया है। कलेक्टर डा के डी त्रिपाठी ने गत दिवस बिजौरी ग्राम के भ्रमण के दौरान कृषक लवकुष गुप्ता से मुलाकात की एवं उन्हें इस कार्य के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।