किसानों के लिए मंडी विश्वास का नाम है
खरगोन/कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर कृषि मंडी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए मंडी विश्वास का नाम है। यहां किसान, व्यापारी, तुलावटी और हम्माल सब समन्वय स्थापित करें तो किसानों को सहूलत होती है। समन्वय स्थापित होने से मंडिया दूर-दूर तक जानी जाती हैं। बलवाड़ी स्थित मंडी में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से किसानों और मंडी के सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान मंडी प्रांगण में कलेक्टर श्री वर्मा ने मंडी कर्मचारियों और किसानों के साथ पौधारोपण भी किया। इस दौरान एसडीएम श्री भास्कर गाचले, तहसीलदार श्री मुकेश मचार, कृषि मंडी सचिव श्री लक्ष्मण ठाकुर, कृषि विभाग के श्री प्रकाश ठाकुर, भारतीय किसान संघ अध्यक्ष श्री सदाशिव पाटीदार, मप्र पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष श्री भागीरथ कुमरावत, सांसद प्रतिनिधि श्री महिमाराम पाटीदार, कपास व गल्ला व्यापारी संघ के व्यापारी व अन्य उपस्थित रहे।