कक्षा 11 वीं कृषि विज्ञान की छात्रा को मिला प्रेरणा प्रोत्साहन पुरस्कार
बड़वानी / गुरुवार का दिन सभी बच्चों के लिए उत्साह से भरपूर रहा । जब प्रार्थना सभा में छात्रा रूपाली को प्राचार्य ने मंच पर बुलाया और शाबासी देते हुए जुलाई माह का प्रेरणा प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया । इस दौरान सभा स्थल तालियों की गड़ गड़ाहट से गूंज उठा, छात्रा के चेहरे पर गर्व की मुस्कान आ गई। यह अवसर था शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवती में शाला प्रवेश उत्सव से आरंभ हुए प्रेरणा प्रोत्साहन पुरस्कार कार्यक्रम का जिसमें छात्रा रूपाली बर्मन पुरस्कार के मापदंडों को पूरा कर अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बन गई और तालियों की गड ़गड़ाहट सुनकर भाव विभोर हो गई। शिक्षक श्री शफिक शेख ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रेरणा और प्रोत्साहन वे दो शब्द हैं जो विद्यार्थी का पूरा जीवन बदलने की क्षमता रखते हैं। विद्यार्थियों में उच्च स्तरीय दक्षता विकास हेतु प्राचार्य श्री असलम खान द्वारा विद्यालय में पुरस्कार योजना आरंभ की है। इस योजना के मापदंड बताते हुए उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत उपस्थिति, गृह कार्य, कक्षा कार्य और अनुशासन में उत्तम पाए जाने वाले विद्यार्थियों को प्रतिमाह यह पुरस्कार दिया जाना है। इस अवसर पर छात्रा रूपाली ने कहा “मंच से इतना सम्मान पाकर मैं बहुत खुश हूं और आगे भी इसी तरह गंभीरता से अध्ययन करूंगी। “शिक्षक श्री प्रमोद कुमार पटेल ने सभी बच्चोंका मार्गदर्शन करते हुए कहा- प्राचार्य महोदय की यह पहल निश्चित ही आपके शैक्षणिक एवं सामाजिक जीवन में प्रेरणा उत्पन्न करेगी और आप भी आगामी माह में ये पुरस्कार प्राप्त करेंगे।