जैविक कपास से निर्मित राखी की मांग मुंबई महाराष्ट्र तक है

छिंदवाड़ा l आज उपसंचालक कृषि जितेंद्र कुमार सिंह द्वारा विकासखण्ड बिछुआ के ग्राम गुलसी, नीमढ़ाना के किसानो द्वारा अंतरवर्ती फसल कपास के साथ अरहर एवं विकासखण्ड सौसर के ग्राम पारड़सिंगा मे ग्राम आर्ट संस्था द्वारा जैविक कपास से निर्मित राखी, सीड पठाखे, खादी के कपडो की निर्माण प्रक्रिया को देखा l जो जिले मे अपने आप मे एक अनोखा एवं उत्कृष्ट कार्य है l साथ ही सौसर विकासखण्ड मे किसानो द्वारा कपास फसल के साथ अंतरवर्ती फसल मुंग, सोयाबीन, मूंगफली, बैगन की फसलो को देखा गया l साथ में एसडीओ कृषि दीपक चौरसिया , वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सौसर योगेश भलावी ,बीटीएम एटीएम आत्मा एवम् ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित रहेl ग्राम पारडसिंगा के ग्राम आर्ट संस्था की महिलाओं द्वारा जैविक कपास से निर्मित राखी की महाराष्ट्र एवम् मुंबई तक माँग हैl
संस्था ने अभी तक लगभग 60000 राखी का विक्रय किया है l