कृषि मंत्री श्री पटेल ने लाडली बहनों से बंधवाई राखी

हरदा / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित "लाड़ली बहना सम्मलेन" में प्रदेश की लगभग 1.25 करोड़ महिलाओं के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से लाडली बहन योजना के तहत हर माह मिलने वाली राशि अंतरित की। हरदा के नगर पालिका सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने कार्यक्रम में उपस्थित लाडली बहनों से राखी बंधवाई। उन्होंने इस अवसर पर लाडली बहनों को बधाई दी। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति भारतीय राजू कमेड़िया ने कार्यक्रम का शुभारंभ शक्ति स्वरूपा कन्याओं व लाड़ली बहनों का पूजन कर किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अमर सिंह मीणा, सांसद प्रतिनिधि श्री राजू कमेड़िया, पार्षदगण सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का इस अवसर पर सीधा प्रसारण भी किया गया।