अशोकनगर l कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्‍यक्षता में मंगलवार को जनसुनवाई कक्ष में किसान संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्‍टर श्री द्विवेदी ने कहा कि किसान संघ द्वारा जो भी समस्‍याएं एवं मांगे रखी जा रही है। उन मांगों एवं समस्‍याओं को हर संभव निराकरण किये जाने का प्रयास किया जायेगा।साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि किसान संघ द्वारा रखी गई मांगों का प्रमुखता के साथ निराकरण करें। उन्‍होंने किसान संघ के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि जिले के कृ‍षकगण अभी से खाद का अग्रिम उठाव प्रारंभ कर दें। जिससे खाद का जिले आवश्‍यकता भण्‍डारन किया जा सके। उन्‍होंने कहा कि किसान संघ का हमेशा से ही जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग मिलता रहा है। किसान संघ द्वारा कलेक्‍टर को सापा बांधकर एवं स्‍मृति चिन्‍ह भेंट कर स्‍वागत किया गया। कलेक्‍टर द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों का धन्‍यवाद देते हुए आभार व्‍यक्‍त किया। बैठक में किसान संघ के पदाधिकारियों द्वारा नवीन कृषि उपज मंडी में खरीदी एवं तौल किये जाने की बात कही।साथ ही जिले में किसानों से संबंधित विद्युत समस्‍याएं,फसल बीमा,सहकारी बैंक सहित अन्‍य विषयों पर चर्चा की गई। बैठक के उपरांत उप संचालक कृषि श्री के.एस.केन द्वारा सभी किसान संघ के पदाधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों का आभार व्‍यक्‍त किया। बैठक में अपर कलेक्‍टर श्री जी.एस.धुर्वे,श्री प्रकाश सिंह रघुवंशी,श्री जगराम सिंह यादव,राजकुमार सिंह रघुवंशी सहित किसान पदाधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।