गुना l उपसंचालक किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास ने बताया कि विपणन वर्ष 2023-24 अंतर्गत जिले में 2, 180 कृषकों द्वारा मूंग उपार्जन हेतु पंजीयन कराया गया। कृषकों से उपार्जन हेतु 4 उपार्जन केन्द्र बनाये गये। इन उपार्जन केन्द्रों द्वारा 427 कृषकों द्वारा स्लॉट बुक किये गये। जिनसे 6857.50 क्विंटल मूंग की खरीदी 7, 755 रू प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य से की गयी। जिसकी भुगतान योग्य राशि 530.51 लाख 426 कृषकों के बैंक खातें में भुगतान की गई। कृषकों को प्रति क्विंटल 2000 से 3000 रू का फायदा हुआ।

एक कृषक द्वारा पंजीयन के समय बैंक खाते में गलती होने से भुगतान नही हो सका है जिसका खाता सुधारकर मार्कफेड भोपाल से भुगतान की कार्यवाही करायी जा रही हैं। यदि किसी कृषक का भुगतान शेष या समस्या हो तो उप संचालक कृषि कार्यालय या मार्कफेड कार्यालय गुना में संपर्क किया जा सकता है।