कन्‍या महाविद्यालय में पुष्‍प की खेतीसे रोजगार की संभावनाओं पर दी गई जानकारी शासकीय कमला नेहरू कन्‍या महाविद्यालय बालाघाट में स्‍वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्‍ठ के अंतर्गत 60 घंटे की अवधि का अल्‍पावधि स्‍वरोजगारोंन्‍मुखी प्रशिक्षण प्राचार्य डॉ.निधि ठाकुर एवं स्‍वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्‍ठ की संयोजक डॉ.अनुभूति सेंडीमन के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है।इसी तारतम्‍य में आज दिनांक 11 सितम्‍बर 2023 को प्रशिक्षण में मुख्‍य वक्‍ता के रूप में कुमारी प्रीति उइके सहा.प्राध्‍यापक गृह विज्ञान ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि पुष्‍पों की खेती करके उससे किस प्रकार लाभार्जन किया जा सकता है। साथ ही साथ मंदिरो, घरो और संस्‍थानों मे पुष्‍पों का प्रयोग करने के पश्‍चात बचे हुए पुष्‍प से किस प्रकार एंजाईम बनाया जा सकता है, इसकी प्रक्रिया की विस्‍तृत जानकारी प्रदान की। उन्‍होंने बताया कि इस एंजाईम का उपयोग पौधों मे कीट के प्रभाव को रोकने एवं घरों में फर्श आदि की सफाई में किया जा सकता है। गणेश एवं दुर्गा पूजा में पुष्‍पों का व्‍यापक प्रयोग किया जाता है अत: इस प्रक्रिया से पुष्‍प अपशिष्‍ट का सदुपयोग हो सकता है।इस प्रशिक्षण में महाविद्यालय छात्राओ के साथ स्‍वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्‍ठ के सदस्‍य डॉ.श्‍वेता मोर, श्रीमती स्‍वाती जैन उपस्थित रही एवं आभार डॉ.अरूण बोरकर, सदस्‍य के द्वारा दिया गया।