जबलपुर l किसानों को प्राकृतिक खेती करने के तौर तरीके बताने के उद्देश्य से आज बुधवार को पाटन विकासखण्ड के ग्राम मादा में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षक श्री ताराचंद बेलजी भाई ने किसानों को प्राकृतिक खेती के घटकों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने प्राकृतिक खेती की विभिन्न तकनीक जैसे पंच महाभूत, भूमि तत्व में ऊर्जा बढ़ाना, जल एवं वायु तत्व को ऊर्जावान करने के उपाय, अणु जल, मीठा जैव रसायन, खट्टा जैव रसायन, कड़वा जैव रसायन, षडरस, अन्न द्रव्य रसायन, भष्म रसायन, जीवाणु जल आदि बनाने की विधि बताई। प्रशिक्षण में प्राकृतिक खेती कर रहे प्रगतिशील कृषक विनय सिंह ने भी अपने अनुभव किसानों से साझा किये । श्री अंबिका पटेल ने किसानों को मीठी तुलसी की खेती करने किसानों को प्रोत्साहित करते हुए इसकी खेती के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।     

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान परियोजना संचालक आत्मा डॉ एस के निगम, एसडीओ कृषि डॉ इंदिरा त्रिपाठी, पी के श्रीवास्तव, वरिष्ठ कृषि  विकास अधिकारी श्रीकांत यादव, प्रभारी विकासखंड तकनीकी प्रबंधक हरीश बर्वे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अंकिता गुप्ता, क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी जे पी त्रिपाठी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुश्री कलसी वरकड़े, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बी आर गौरखेड़े, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एम एस ठाकुर तथा साथ बड़ी संख्या में विकासखंड पाटन के विभिन्न ग्रामों के किसान उपस्थित रहे।