इंदौर के ए.बी. रोड़ पर आवासा टाउनशीप के सामने स्थित शासकीय उद्यान फलबाग के पेड़ों पर लगने वाले फलबहार अमरूदों की निलामी की जायेगी। निलामी की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इच्छुक व्यक्ति 27 सितम्बर तक निलामी के लिये निविदा जमा कर सकते हैं। यह निविदा 27 सितम्बर को ही दोपहर तीन बजे खोली जायेगी। निलामी के संबंध में विस्तृत जानकारी भी उक्त कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।