अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों में अधिकारी शीघ्रता से करे सर्वे कार्य पूर्ण
बड़वानी /जिले में विगत दिनों हुई अतिवृष्टि के कारण बड़वानी जिले के नर्मदा तटों से लगे ग्रामों में बाढ़ एवं जल भराव की स्थिति निर्मित हुई है। जिसके कारण ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में अति वर्षा से मकान क्षतिग्रस्त होने ग्रामीणों के पास रहने के लिए छत नही है। वे या तो शासकीय भवनों में रह रहे है या अपने किसी रिश्तेदार के यहां पर रहने चले गये है। कुछ लोगों से तो आजीविका का साधन ही छीन गया है। अतः अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों में नियुक्त अधिकारी जाकर सर्वे के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करे। जिससे कि सर्वे रिपोर्ट शासन को भेजी जाये एवं प्रावधान अनुसार ग्रामीणों को आर्थिक सहायता मिले जिसे कि वे अपने अस्त-व्यस्त जीवन को पुनः सुचारू रूप से संचालित कर सके। प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने उक्त बाते गुरूवार की शाम 6 बजे कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में आयोजित बैठक के दौरान नियुक्त अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा करते हुए कही। इस दौरान केबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला अधिकारी अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा करे एवं ग्रामीणों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुने तथा उनकी हर संभव मदद करने का प्रयास करे। बैठक में केबिनेट मंत्री श्री पटेल ने ग्राम वार नियुक्त अधिकारियों से एक-एक ग्राम के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने बताया कि अधिकारी निरंतर तीन दिनों से ग्रामों में घूम-घूमकर ग्रामीणों से चर्चा कर जानकारी संकलित कर रहे है। ग्रामों में आरबीसी 6(4) के तहत 50 किलोग्राम प्रति परिवार अनाज का वितरण प्रारंभ हो चुका है। साथ ही ग्रामों में विद्युत व्यवस्था, पशु चारा, पेयजल एवं पानी के टैंकर व्यवस्था करवाई गई है। ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सहायक संचालक मत्स्यपालन को निर्देशित किया कि कुछ अधिकारियों द्वारा मछुआरों की नाव एवं जाल डूबने संबंधी रिपोर्ट भी दी गई है। अतः वे अपने रिपोर्ट का परीक्षण कर आरबीसी 6(4) के तहत मछुआरों को जाल एवं नाव देने का प्रस्ताव उन्हे प्रस्तुत करे। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद, जिला पंचायत सीईओ श्री जगदीश कुमार गोमे, अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, एसडीएम बड़वानी श्री शक्तिसिंह चौहान, ग्रामों के नियुक्त अधिकारी सहित वीसी के माध्यम से खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों के लिए ये है नियुक्त अधिकारी कलेक्टर ने बताया कि अतिवृृष्टि से प्रभावित ग्रामों के लिए ग्रामवार नोडल अधिकारी नियुक्त किये है। ग्राम बोरखेड़ी, कुली के लिए जिला श्रम पदाधिकारी श्री केएस मुजाल्दा, ग्राम सेमलेट, भादल, कोटबांधनी, करी, धजारा, तुवरखेड़ा के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री महेश निहाले, ग्राम रोसर एवं घोंघसा के लिए उप संचालक पशु चिकित्सा श्री सीके रत्नावत, आंवली, गोलाटा के लिए जिला आबकारी अधिकारी श्री आरसी बरोड़, छोटा बड़दा के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र की प्रबंधक सुश्री नेहा चौहान, ग्राम दत्तवाड़ा के लिए सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्री अजय कुमार गुप्ता, ग्राम मोहीपुरा एवं केशरपुरा के लिए उप संचालक कृषि श्री आरएल जामरे को, ग्राम बावड़िया एवं किरमोही के लिए उप संचालक उद्यानिकी श्री अजय चौहान, ग्राम लोहरा एवं नलवाय के लिए कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन श्री केएस मण्डलोई, ग्राम चिचली एवं नावड़ाखेडत्री के लिए जिला आयुष अधिकारी डॉ. एचएस तोमर, ग्राम विश्वनाथखेड़ा के लिए प्रबंधक एमपीआरडीसी श्री कमलेश गोले, ग्राम ब्राम्हणगांव एवं नंदगांव के लिए प्रबंधक मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण श्री नीरज वर्मा, ग्राम पान्या एवं खेड़ीखुर्द के लिए जिला प्रबंधक वेयर हाउस श्री राजेन्द्र वर्मा, ग्राम मण्डवाड़ा के लिए खाद्य निरीक्षक श्री पंकज अंचल, ग्राम धनोरा के लिए जिला रोजगार अधिकारी श्री टीएस डुडवे, ग्राम पिपरी, उटावद एवं सेगांव के लिए प्रबंधक एनआरएलएम श्री योगेश तिवारी, ग्राम बगूद, पिपलूद, खेड़ी, देहदला के लिए खनिज निरीक्षक श्री शांतिलाल निनामा, ग्राम कसरावद, एकलरा एवं गजनेरा के लिए परियोजना अधिकारी वाटर शेड श्री भागीरथ पाटीदार, ग्राम पिछोड़ी एवं कटोरा के लिए जिला खेल अधिकारी श्री रूपसिंह कलेशग्राम सोन्दूल, पाल्या के लिए जिला समन्वयक श्री सुनील मुजाल्दा, ग्राम भवती एवं बबुलताड़ के लिए प्रबंधक जन अभियान सुश्री ज्योति वर्मा, ग्राम अवल्दा, जांगरवा, भामटा के लिए कार्यपालन यंत्री आरईएस सुश्री सविता सोलंकी, ग्राम बिजासन, अमलाली संभागीय यंत्री पीआईयू श्रीमती आरती यादव, ग्राम कल्याणपुरा, नंदगांव एवं पेण्ड्रा के लिए सहायक संचालक मत्स्य श्री एनपी रायकवर को नियुक्त किया गया है।