बुरहानपुर l कृषि यंत्र अनुदान योजनार्न्गत 2 अक्टूबंर 2023 तक कृषि यंत्र रोटावेटर, श्रेडरमल्चर/रोटोकल्टीवेटर (अधिक, चॉफ कटर (विद़युत चलित/टेªक्टर) रीपर एवं (ट्रेक्टर चलित/स्वचालित) रीपर कम बांइडर के आवेदन पोर्टल पर आमंत्रित किये जा रहे हैं। यह जानकारी सहायक यंत्री कृषि ने दी। उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदनों के आधार पर 3 अक्टूबर, 2023 को लॉटरी संपादित की जायेगी। आवेदन के साथ कृषक स्वयं के बैंक खाते से निम्नलिखित राशि का डिमांड ड्राफ़ट संबंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाकर जमा करना अनिवार्य होगा। धरोहर राशि के बिना आवेदन मान्य नहीं किया जायेगा। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय में कार्यालयीन दिवसों में संपर्क कर सकते है।