किसान सम्मेलन का हुआ आयोजन

बालाघाट l भारत सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ 2022, रबी वर्ष 2022-23 एवं मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि का वितरण कृषकों को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिनांक 05 अक्टूबर 2023 को सतना जिले में आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन के कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश के 30 लाख किसान आवेदनों की दावा राशि रू. 1058 करोड़ तथा मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत 72 लाख से अधिक कृषकों को राशि रू. 15.61 करोड कृषको के खाते में सीधे अंतरित की गई। जिसका प्रसारण लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में किया गया। इसी तारतम्य में बालाघाट जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की दावा राशि के वितरण एवं मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि का वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम नवीन जिला पंचायत बालाघाट के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत बालाघाट अध्यक्ष श्री सम्राट सिंह सरस्वार, सभापति कृषि स्थाई समिति जिला पंचायत बालाघाट श्री तामेश्वर पटले, सभापति जैव विविधता समिति जिला पंचायत बालाघाट श्री डुलेन्द्र ठाकरे की अध्यक्षता में जिले के कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से जिले के खरीफ 2022, रबी वर्ष 2022-23 में कृषक आवेदन संख्या 155944 को राशि रू. 16.24 करोड़ की दावा राशि एवं मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत 293991 किसानों को राशि रू. 332.71 करोड़ का भुगतान किसानों के बैंक खातों में सीधे अंतरित की गई। कार्यक्रम के तकनीकि सत्र में उपस्थित कृषकों को प्राकृतिक खेती, समन्वित कृषि प्रणाली, मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना, खरीफ फसलों की तैयारी, विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत कृषक श्रीमती राजंवती सुलाख एवं श्री तेजकुमार चौरे को चेक वितरण किया गया। कार्यक्रम उन्नतशील कृषकों तथा कृषक बन्धुओं की उपस्थिति में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय वारासिवनी डॉ. एन.के.बिसेन, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर.एल.राउत, कृषि उप संचालक श्री राजेश कुमार खोबरागडे, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री इमरान मंसुरी, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बालाघाट श्री आर.सी.पटले, प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक बालाघाट श्री संजीव कुमार, सहायक संचालक कृषि श्री विनय धुर्वे, एग्रीकल्चर इंशोरेंश कम्पनी जिला प्रतिनिधि श्री सुधीर तेलकर एवं कृषि विभाग, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, अधीक्षक भू-अभिलेख के अधिकारी एवं कर्मचारी की सहभागिता रही।