हरदा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी आर.के. दोगने से लेकर, कांग्रेस नेता केदार सिरोही, सुरेंद्र जैन तक मानो आचार संहिता के उल्लंघन की होड़ मच गई है।

हरदा से भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका दुबे ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करते हुए बताया कि कल शाम 6 बजे चुनाव आयोग के नियमों के अंतर्गत चुनाव प्रचार थमने के बाद भी कांग्रेस नेताओं द्वारा जिस तरह से फेसबुक व्हाट्सएप पर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है, आज भी कांग्रेस प्रत्याशी आरके दोगने एवं सुरेंद्र जैन द्वारा भ्रामक वॉइस कालिंग करवाना आचार संहिता का उल्लंघन एवं अपराध है।

कांग्रेस नेताओं के हंडिया एवं हरदा कोतवाली थाना में अज्ञात लोगों के नाम से एफआईआर दर्ज कराना और भाजपा पर आरोप मढ़ना कांग्रेस द्वारा माहौल खराब करने के लिए और भय का वातावरण बनाने के लिए इस तरह अज्ञात लोगों के नाम से एफआईआर दर्ज कराई जाना जांच का गंभीर विषय है ।

चुनाव आयोग को यह सभी विषय गंभीरता से लेते हुए इन सभी मामलों की जांच कर सख्त कार्रवाही करनी चाहिए।