अशोकनगर l शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में शासकीय नेहरू महाविद्यालय अशोकनगर में गुरूवार को जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम एवं कृषि विज्ञान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.नेहा जैन के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित शासन प्रायोजित स्वरोजगार योजनाओं प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना,राष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,राष्‍ट्रीय शहरी आजीविका मिशन ,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत 1 दिसंबर 2023 से अब तक कुल 301 स्वीकृत प्रकरणों में राशि रुपए 467.62 लाख एवं 445 प्रकरणों में राशि रुपए 674 लाख का वितरण कराया गया। साथ ही कार्यक्रम मे जिले के किसानों को उन्नत खेती,प्राकृतिक खेती के लाभ एवं उन्नत उपकरणों की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अशोकनगर उपाध्‍यक्ष श्री अभिषेक यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री सतेंद्र कलावत, उपाध्यक्ष नगर पालिका प्रतिनिधि श्री मनोज शर्मा, अध्यक्ष संयुक्त किसान मोर्चा श्री रामकृष्ण रघुवंशी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्री प्रकाश इंदोरे, उप संचालक कृषि श्री के.एस केन,आजीविका मिशन के डीपीएम श्री दिनेश कुमार शर्मा,सहायक सचालक उद्यान श्री सुशील कुमार कौरव, श्री अवनीश अग्निहोत्री जिला प्रबंधक कौशल,श्री संजय कौरब पशुपालन विभाग,आत्मा परियोजना से तकनीकी प्रबंधक श्री मनीष श्रीवास्तव,श्री शिवप्रसाद सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे, मंच संचालन श्री बैजनाथ यादव तकनीकी प्रबंधक आत्मा परियोजना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एनआरएलएम स्व सहायता समूह की महिलाए व बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे ।