मेले में किसान अधिक से अधिक भाग लेकर तकनीकी फसल का लाभ लें
दतिया / संभाग आयुक्त नेे संभाग में आने वाले जिलो के कृषि कल्याण विकास अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वह विगत 3 फरवरी से 6 फरवरी 2024 तक ग्वालियर में आयोजित अखिल भारतीय किसान मेला एवं अंतर्राट्रीय कृषि तकनीकी प्रदर्शनी 2024 में अपने जिले के किसानों को अधिक से अधिक भेजकर तकनीकी से होने वाली फसल का अध्ययन करायें, उन्होंने जिले के अधिकारियों से कहा कि इस मेले में देश एवं प्रदेश के 25 हजार किसान उपस्थित होने की संभावना है। इस मेले के माध्यम से मिलेट, फसलों का महत्व उत्पादन तकनीकी, प्रसंस्करण तकनीकी, फसल संरक्षण तथा क्षेत्र में उद्यमिता विकस की संभावनायें आदि विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान एवं जीवंत प्रदर्शनी के माध्यम से कृषकों को जानकारी दी जायेगी। इसके लिए संभाग के प्रत्येक जिले से अधिक से अधिक किसान भाई इस मेले में आकर तकनीकी ज्ञान लेकर लाभ उठाये। उन्होंने बताया कि यह मेला 3 फरवरी से प्रारंभ हो गया है और आगामी 6 फरवरी 2024 तक बराबर चलेगा। जिसमें विशेषज्ञ अधिक से अधिक जानकारी देंगे।