Welcome to Modi Ge - आप आते रहें और कमल खिलाते रहे

भोपाल । विश्व के मंदिर में भारत के नक्शे पर और मध्यप्रदेश के दिल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत है।स्वागत इसलिए है कि जो काम कांग्रेस पार्टी 60 सालों में नहीं कर पाई। वे काम धरातल पर लाकर पीएम मोदी ने किए हैं। यह कहना है मध्य प्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता एवं कृषि मंत्री कमल पटेल का।
मंत्री पटेल कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी कहती ही रही लेकिन बुंदेलखंड का विकास नहीं हुआ। विकास की ओर भाजपा और डबल इंजन सरकार इसका प्रमाण है। मैं अपनी तरफ से मध्यप्रदेश की जनता की तरफ से हृदय प्रदेश के गृह नगर से वेलकम करता हूं। स्वागत है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी।