जीवन में सफलता नही सार्थकता ज्यादा महत्वपूर्ण-प्रभारी मंत्री श्री पटेल
खरगोन /प्रदेश के कृषि और जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल रविवार को खरगोन प्रवास पर रहें। इस दौरान वे नगर में निजी मेडिकल साइंस कॉलेज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। राधाकुंज में आयोजित हुए वार्षिकोत्सव में उन्होंने विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मान पत्र प्रदान किये। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल ने शामिल होकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर उत्साहवर्धन किया। उन्होंने नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों को सीख देते हुए कहा कि जीवन में सफल होना जितना जरुरी है उससे कहीं ज्यादा सफलता को सार्थक करना जरुरी है। अगर आपकी सफलता से दूसरों को लाभ न पहुंचे, दूसरों को प्रसन्नता न मिले, उस सफलता का कोई अर्थ नहीं। सार्थकता का अर्थ है, ऐसी सफलता, जो दूसरों का कल्याण करें। इसके पश्चात वे पार्टी पदाधिकारियों के साथ स्थानीय सर्किट हॉउस में चर्चा की। वही जिला अधिकारियों के साथ भी बैठक की। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने जिले की समस्याओं के निराकरण के संबंध में सम्बन्धित अधिकारियों के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा, एसपी श्री धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा, एसडीएम श्री ओएन सिंह सहित जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री बापू सिंह परिहार, पूर्व विधायक श्री बाबूलाल महाजन, भीकनगांव पूर्व विधायक श्री धुलसिंह डावर, पूर्व नपा अध्यक्ष श्री विपिन गौर, पार्टी अध्यक्ष श्री राजेन्द्र राठौड़, श्री परसराम चौहान, श्री कल्याण अग्रवाल, श्री रवि वर्मा, श्री जितेंद्र आर्य व पार्टी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।