दिव्यांगों को मिली मोटराइज्ड ट्रायसिकल तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा

हरदा / आज प्रदेश के कृषि मंत्री श्री पटेल ने जिला अस्पताल परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांगजनों को उनकी जरूरत के मुताबिक मोटराइज्ड ट्रायसिकल, ट्रायसिकल, व्हीलचेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र, सी. पी. चेयर, कैलीपर्स इत्यादि उपकण वितरित किये। इस कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को मोट्रराइज्ड ट्रायसिकल मिलने से अब उन्हें कहीं भी आने जाने के लिये सोचना नहीं पड़ेगा। एक दिव्यांग देवलाल ने इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री पटेल को बताया कि अभी तक उसे आने जाने में बहुत परेशानी होती थी और वह आने जाने के लिये अभी तक दूसरों पर निर्भर था। अब उसे सड़क पर घिसटकर नहीं चलना पड़ेगा बल्कि वह अपनी मोटराइज्ड ट्रायसिकल से अपनी मनमर्जी से कहीं भी आ जा सकेगा। कृषि मंत्री कमल पटेल ने इस अवसर पर रक्षाबंधन पर्व मनाने के लिये कार्यक्रम में लाभान्वित दिव्यांगजनो को स्वेच्छा अनुदान से 5-5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। इस अवसर पर उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री कमलेश सिंह ने बताया कि दिव्यांगजनो के लिये संचालित एडिप योजना के तहत यह शिविर आयोजित किया गया है। उन्होने बताया कि एलिम्को टीम द्वारा हरदा जिले मे 135 दिव्यांगजनो को उपकरण वितरण हेतु विकासखंड स्तरीय चिह्नांकन शिविर के माध्यम से हितग्राहियों का चयन किया गया। जिसमे से बुधवार को कृषि मंत्री श्री पटेल ने कुल 55 हितग्राहियो को उपकरण प्रदाय किये जिनमें 19 हितग्राहियों को मोट्रराइज्ड ट्रायसिकल, 12 हितग्राहियों को ट्रायसिकल, 4 हितग्राहियों को व्हीलचेयर तथा 3 हितग्राहियों को श्रवण यंत्र प्रदाय किये गये। श्री कमलेश सिंह ने बताया कि 17 अगस्त को जनपद पंचायत टिमरनी तथा 18 अगस्त को जनपद पंचायत खिरकिया में भी इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इन दिव्यांगों को मिली मोटराइज्ड ट्रायसिकल कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री पटेल द्वारा जिन दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्रायसिकल प्रदान की गई, उनमें हरिओम विश्वकर्मा, नंदलाल, अलिफ खान, राजकुमार सैनी, रामसिंह उइके, गणेश राजपूत, ताराचन्द, सुलोचना, इमरतलाल, नेपाल सिसोदिया, डालूदास, सतीश गौर, सत्यनारायण मेहरा, रामकिशोर बेड़ा, लोकेश, रमेशचन्द्र, राधारमण, देवलाल और नरेन्द्र शामिल है।