हरदा l किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने देश में हरित क्रांति के जनक महान कृषि वैज्ञानिक श्री एम.एस. स्वामीनाथन के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि देश को खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्म-निर्भर बनाने में उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि कृषि वैज्ञानिक श्री स्वामीनाथन ने देश में किसानों के लिये अधिक पैदावार देने वाली किस्मों को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। श्री स्वामीनाथन कृषि के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिये सदैव याद रखे जायेंगे।