ओपनिंग डे कलेक्शन के मुकाबले बेहतर हे फिल्म इमरजेंसी
मुंबई। कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक खबर लिखे जाने तक कंगना रनौत की इस फिल्म ने दो करोड़ 35 लाख रुपये का कारोबार किया है। फिलहाल के आंकड़ों के हिसाब यह फिल्म की अच्छी शुरुआत है। फिल्म 'इमरजेंसी' को करीब 25 करोड़ रुपये के बजट से बनाया गया है। देखना होगा कि वीकएंड पर फिल्म की कमाई में कितना उछाल आता है।