अनियमितता पाए जाने पर खाद-बीज की दो दुकानों पर क्रय-विक्रय प्रतिबंधित
ग्वालियर l किसानों को सुव्यवस्थित तरीके से गुणवत्तायुक्त खाद-बीज उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा खाद एवं बीज भण्डारों का निरीक्षण कराया जा रहा है। इस कड़ी में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर गुरुवार को डबरा एवं पिछोर कस्बे में विभिन्न खाद-बीज की दुकानों का जिला प्रशासन व कृषि विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाई जाने पर खाद-बीज की दो दुकानों को बंद करने की कार्रवाई की गई।
उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास श्री आर एस शाक्यवार ने बताया कि पिछोर तिराहा डबरा स्थित माँ शीतला खाद एवं बीज भण्डार के निरीक्षण में भाव सूची पर सभी उर्वरकों के विवरणों का उल्लेख नहीं मिला। इसी तरह पिछोर स्थित श्रद्धा खाद एवं बीज भण्डार पर उपलब्ध उर्वरक के स्टॉक का मिलान स्टॉक पंजी से नहीं हुआ। स्टॉक पंजी में 85 बोरी अंकित थीं, जबकि मौके पर 150 बोरी पाई गईं। इन दोनों खाद बीज भण्डारों पर पाई गईं इन अनियमितताओं को गंभीरता से लिया गया है और दोनों दुकानें तीन दिन के लिये बंद कर दी गई हैं। इस दौरान इन दुकानों से क्रय-विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। आगे की कार्रवाई के लिये दुकान संचालकों को कारण बताओ नोटिस दिए गए हैं।