उमरिया । कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में कीटव्याधि से हुए फसलों के नुकसान का राजस्व एवं कृषि विभाग की टीम संयुक्त रूप से निरीक्षण कर प्रतिवेदन देंने के निर्देश दिए है । आपने कहा कि ग्रामीण स्तर पर पटवारी एवं आरएईओ की टीम तथा अनुविभाग स्तर पर एसडीएम के नेतृत्व में खण्ड स्तरीय अधिकारियों की टीम बनाकर फसलों को हुए नुकसान का आंकलन कर एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करें । बैठक में अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, अति.पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह, एसडीएम पाली टी आर नाग, एसडीएम बांधवगढ रीता डेहरिया, एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे ।