मिस ब्राण्ड कीटनाशक के बैच का जिले में भंडारण, विक्रय एवं स्थानान्तरण पर प्रतिबंध

मुरैना l कीटनाशक के क्रय, विक्रय, भण्डारण एवं अन्य स्थान पर ले जाने पर प्रतिबंध लगाया है। यह प्रतिबंध किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पी.सी. पटेल ने लगाया है। श्री पटेल ने जारी प्रतिबंधित आदेश में कहा है कि निर्माता कंपनी मै. संध्या ऑर्गेनिक केमिकल्स प्रा.लि. जी.आई.डी.सी. वापी गुजरात का कीटनाशक मैसर्स बीज भवन नगर गिनम के सामने एमएस रोड़ मुरैना द्वारा विक्रय किया जा रहा था। इसकी गुणवत्ता मिस ब्राण्ड पाया गया। इस पर कीटनाशक के क्रय, विक्रय, भण्डारण एवं अन्य स्थान पर ले जाने पर प्रतिबंध लगाया है।