बुरहानपुर l आज ग्राम बसाड़, निम्बोला, नसीराबाद, बोरी एवं बुरहानपुर के आस-पास में ग्रामो में उद्यानिकी विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकांे द्वारा केला फसल के प्रक्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। जिसमें पाया गया कि कुछ खेतों में कुछ पौधों पर सीएमवी वायरस के प्रारंभिक लक्षण दिखाई दिए। जिसके नियंत्रण एवं बचाव हेतु कृषकों को सुझाव दिए गये। किसानों को आवश्यक सलाह दी गई है कि, खेत के आसपास एवं अंदर साफ-सफाई करंे, आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति की जाये। अनुंशसित उर्वरक मात्रा 15 से 20 प्रतिशत उर्वरक अधिक डाले, साथ ही जैविक खाद/गोबर की खाद का भी उपयोग करें। रोग ग्रसित पौधों को उखाड़कर खेत के बाहर करें या गड्ढे में दबा देवे। प्रभावित खेत में बीमारी फैलाने वाले कीट नियंत्रण हेतु क्लोरोपायरीफांस 45 एमएल$एसीफेट 15 ग्राम$स्टीकर 15 एमएल$नीम तेल 50 एमएल 15 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। इमिडाक्लोरोपिड 6 एमएल$एसीफेट 15 ग्राम$स्टीकर 15 एमएल$नीम तेल 50 एमएल 15 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। छिड़काव साफ मौसम में ही किया जायें।