भोपाल l पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत वार्ड क्र. 60 के पूर्वांचल फेस - 1 बी.डी.ए रोड पर आयोजित शिविर का शुभारंभ किया एवं पी.एम. स्वनिधि योजना एवं आयुष्मान भारत के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए।

शिविरों में बड़ी संख्या में हितग्राहियों एवं नागरिकों ने विभिन्न योजनाओं व हितलाभ हेतु दिए गए आवेदनों आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की, योजनाओं के लाभ हेतु नये आवेदन भी किए।

शिविरों में अपर आयुक्त श्री रणबीर सिंह, स्थानीय पार्षद श्री बी. शक्तिराव एवं श्रीमती शीबा मसूद सहित अन्य पार्षदगण एवं जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने नागरिकों का आव्हान किया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी की गाड़ी आपके पास पहुंच रही है। इसके माध्यम से आप योजनाओं के संबंध में जानकारियां प्राप्त करें और अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाएं। श्रीमती गौर ने इस अवसर पर अनेक हितग्राहियों को हितलाभी भी वितरित किए। शिविर में आत्म निर्भर भारत की शपथ भी दिलाई गई।

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, अमृत योजना, पी.एम.विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्ट-अप, खेलो इंडिया, आयुष्मान भारत, आधार कार्ड, सौभाग्य योजना, उजाला योजना, आर.सी.एस.उड़ान, डिजिटल भुगतान योजनाओं सहित अन्य योजनाओं एवं बैंक के पृथक-पृथक स्टाल लगाए गए थे साथ ही स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। इन स्टाल्स पर बड़ी संख्या में नागरिकों ने योजनाओं एवं ऋण संबंधी जानकारियां प्राप्त की और योजनाओं के लाभ हेतु नवीन आवेदन पत्र भी जमा किए।