रबी 2023-24 एवं खरीफ 2024 की तैयारी की समीक्षा बैठक का आयोजन

झाबुआ l कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में रबी 2023-24 एवं खरीफ 2024 की तैयार के सम्बन्ध मे समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षा बैठक में कलेक्टर द्वारा कृषि विकास के तहत किये गये कार्य, रबी सीजन में उर्वरक का उपयोग, आने वाली खरीफ सीजन में उर्वरकों की उपलब्धता, लक्ष्य एवं फसलवार अनुशंसित मात्रा के सम्बन्ध में, जिले में रबी सीजन के तहत फसलो की उत्पादकता एवं खरीफ की फसलो के लक्ष्य, जिले में जैविक कपास का रकबा बढ़ाये जाने, जिले में मिलेट का रकबा एवं पूर्व मे कोदो कुटकी के रकबे सम्बन्धी समीक्षा कर, मृदा परीक्षण के साधन, रेस्ड बेड पद्धति पर आधारित सोयाबीन की उत्पादकता के सम्बन्ध में समीक्षा की।
इसी के साथ कलेक्टर द्वारा जिले मे उर्वरक की उपलब्धता जिसमें एनपीके एवं डीएपी से सम्बन्धी जानकारी लेकर डबल लॉक में उर्वरक की उपलब्धता, पैक्स सोसाइटी में उर्वरक की उपलब्धता, आगामी खरीफ के सीजन मे आवश्यकता के आँकलन सम्बन्धी समीक्षा की गयी। जिले में बीजों की उपलब्धता एवं आवश्यकता सम्बन्धी जानकारी लेकर बीजो की गुणवत्ता सम्बंधी समीक्षा कर सर्टिफाइड बीज की किस्मों के उपयोग, सिंचाई व्यवस्था में टपक सिंचाई पद्धति का उपयोग सम्बन्धी जानकारी ली गयी।
जिला सहकारी बैंक द्वारा रबी फसल ऋण वितरण, खरीफ फसल ऋण वितरण, बैंको की वित्तीय स्थिति, गैर निष्पादित परिसंपत्तियों, पैक्स कम्प्युटराजेशन की स्थिति के बारे में अवगत कराया गया। उद्यानिकी विभाग द्वारा पूर्व मे किये गये प्रयासों के अन्तर्गत स्ट्रॉबेरी की खेती एवं आगे की कार्ययोजना के तहत काजू के उत्पादन सम्बन्धी जानकारी देकर जिले में फल, सब्जी, मसाला एवं पुष्प के रकबा एवं उत्पादन के बारे मे अवगत कराया गया। पशुपालन एवं डेयरी के तहत चलित पशु चिकित्सा इकाई, पशु उपचार एवं टीकाकरण की जानकारी, मत्स्य पालन के तहत मछली पालन योग्य तालाबो के निर्माण सम्बन्धी विभागीय कार्यों की समीक्षा की गयी।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, उप संचालक कृषि विभाग श्री नगीन रावत, उपायुक्त सहकारिता, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, सहायक संचालक उद्यानिकी, सहायक संचालक मत्स्य एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।