विदिशा कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक में जिले के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसानो को खाद प्राप्ति के दौरान अव्यवस्थाओं का सामना ना करना पडें। इसके लिए माॅडल स्वरूप के रूप में कार्यो का क्रियान्वयन करें। कलेक्टर श्री सिंह ने कृषिमार्कफेडनागरिक आपूर्ति व सहकारिता विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से खाद आपूर्ति के कार्यो को क्रियान्वित कराने की संयुक्त जबावदेंही टीम वर्क की भावना से करने पर बल दिया है।

                कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में डीएपी की रैक गुरूवार 14 नवम्बर को आएंगी। इसके पहले डीएपी रैक से प्राप्त खाद के वितरण के संबंध में सम्पूर्ण प्रक्रिया क्रियान्वित कर ली जाए। उन्हांेने खरीदी केन्द्रो पर किसानो को टोकन प्रदाय करे ताकि किसानो को डीएपी प्राप्ति में असुविधाएं ना हो। टोकन नम्बर मिलने के उपरांत बारी-बारी से खाद आवंटित करें। जिले में कहीं भी नकली खाद का क्रय विक्रयपरिवहन ना हो इसके लिए उन्होंने क्षेत्रो में सघन जांच पड़तालसूचना तंत्रो से जानकारियां प्राप्त करने पर बल दिया है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले की सीमावर्ती क्षेत्रो में अपने जिले का यूरिया अन्य जिले को परिवहन ना हो पाए पर भी नजर रखें। इसी प्रकार किसी भी यूरिया विक्रेता के द्वारा निर्धारित दाम से अधिक मूल्य पर विक्रय ना किया जाए पर पैनी नजर रखें।

नहरो की सफाई

                कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले के बांधो से संबंद्ध नहरो में पानी छोडा गया है अतः किसानो को उपयोगिता के अनुरूप पानी की प्राप्ति हो सकें इसके लिए नहरो में साफ सफाई संबंधी कार्यो से किसी भी प्रकार का व्यवधान ना हो पर सतत नजर रखने के निर्देश दिए है। उन्हांेने विभागीय अधिकारियों से कहा कि नहरो में पानी छोडने के बाद किसानो से फीडबैक अनिवार्य रूप से प्राप्त करें कि उन्हें पानी प्राप्ति में किसी भी प्रकार की दिक्कते तो नहीं हो रही है।

बिजली आपूर्ति

                कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को सचेत करते हुए निर्देशित किया है कि बिजली आपूर्ति  में किसी भी प्रकार से व्यवधान ना हो। जिन क्षेत्रो में ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग अथवा अन्य तकनीकी कारणो से बिजली आपूर्ति को बंद किया जाना है ताकि बिजली संबंधी कार्य पूरे कराए जा सकें। इस प्रकार के कार्य करने से पहले संबंधित प्रभावित होने वाले ग्रामो में इसकी सूचना सभी तक सुगमता से पहुंचे ताकि आमजन बिजली की आपूर्ति से होने वाली दिक्कतो से पूर्व परिचित हो सकें और समयावधि मंे कार्य पूर्ण कर बिजली की आपूर्ति पुनः सुचारू रूप से संचालित कराएं।

                कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार किसानो को दस घंटे और घरेलू उपभोक्ताओं को चैबीस घंटे बिजली की आपूर्ति हो इस कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि कटौती ना हो का विशेष ध्यान रखा जाए। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के डीई श्री अरविन्द वर्मा ने बताया कि किसानो को दिन में छह घंटे व रात में चार घंटे इस प्रकार कुल दस घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है विशेष परिस्थितियों में आपूर्ति के दौरान होने वाले व्यवधानो से अवगत कराने की प्रक्रिया क्रियान्वित कराई जाएगी।