खाद वितरण व्यवस्था का अधिकारियों द्वारा किया जा रहा निरीक्षण
छतरपुर जिले में टोकन सिस्टम प्रणाली से खाद वितरण सुदृढ़ बनाया जा रहा है। कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में राजस्व, कृषि एवं मार्कफेड के अधिकारियों द्वारा खाद वितरण केन्द्रों पर लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। कलेक्टर ने खाद केन्द्रों से खाद प्राप्त करने में किसानों को कोई समस्या न हो ऐसे दिशा निर्देश दिए है। साथ ही मूलभूत सुविधाओं की सुलभता के भी निर्देश दिए हैं। बुधवार को चंदला के खाद वितरण केन्द्र का एसडीएम राकेश शुक्ला द्वारा निरीक्षण किया गया जहां शांति पूर्ण ढंग से खाद वितरण पाया गया। इसी क्रम में नौगांव में खाद वितरण केेन्द्र का तहसीलदार रंजना यादव और गढ़ीमलहरा में नायब तहसीलदार द्वारा खाद वितरण केन्द्र का निरीक्षण किया गया।