विदिशा कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह की पहल पर जिले को प्राप्त हो रही खाद रैको से डबल लाॅक और समितियों को खाद का वितरण अनुपातिक आधार पर किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने समितियों और डबल लाॅक से किसानो को वितरित किए जाने वाले खाद के वितरण में किसी भी प्रकार की चूक ना हो के लिए विशेष प्रबंध सुनिश्चित कराए है जिसके तहत राजस्व अधिकारियों के द्वारा खाद विक्रय केन्द्रो का निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है।

                नटेरन तहसील के ग्राम ताजखजूरी की सोसायटी से विभिन्न प्रकार के खादो का वितरण किसानो को किया जा रहा है उक्त वितरण व्यवस्था का क्षेत्र के एसडीएम श्री अजय प्रताप सिंह पटेल ने भ्रमण कर औचक निरीक्षण किया और किसानो से संवाद कर खाद प्राप्ति के कार्यो की क्रास मानिटरिंग की है।