भोपाल l खाद, उर्वरक की कालाबाजारी करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। समस्त एसडीएम खाद, उर्वरक वितरण केंद्रों का निरीक्षण करें एवं किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। वितरण केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं भी सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने समस्त एसडीएम को दिए।

 कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहा कि किसान भाइयों को सुगम एवं सुलभ तरीके से समय पर खाद उर्वरक उपलब्ध हो। सभी एसडीएम सुनिश्चित करें कि उनको कहीं भी किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि किसान भाइयों को रबी फसल के दौरान मांग के अनुसार खाद की आपूर्ति हो सके इसके लिए निजी खाद विक्रेताओं की गोदाम, दुकानों का निरीक्षण करें एवं खाद की कालाबाजारी करने वालों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जावे। उन्होंने कहा कि किसान भाइयों से मौके पर जाकर चर्चा भी करें और उनकी समस्याओं का निराकरण करायें।  

उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी खाद वितरण केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो इसका भी परीक्षण करें। सभी खाद वितरण केन्द्रों पर धूप से बचने के लिए पांडाल लगाएं एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा है कि आवश्यकता पड़ने पर काउंटर की संख्या भी बढ़ायें जिससे कि किसान भाइयों को शीघ्रता से खाद और उर्वरक प्राप्त हो सके। तोल कांटे की भी जांच करे।