भारत सरकार के सौजन्य से खेत पाठशाला का आयोजन ग्राम सीताराम की लावन में किया
मुरैना /भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र मुरैना द्वारा चौदह साप्ताहिक किसान खेत पाठशाला का आयोजन भिण्ड जिले के गोरमी विकासखण्ड के ग्राम ग्राम सीताराम की लावन में किया गया। कार्यक्रम के तहत 35 किसानों को आईपीएम आधारित कृषि के विभिन्न पहलुओं के लिए प्रशिक्षित किया गया। किसानों को आईपीएम के घटक जैसे सस्य, यंत्रिक, जैविक और रसायनिक क्रियाएं के माध्यम से फसल में लगने वाले कीट और बीमारी के प्रबंधन तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। किसानों को कृषि पारिस्थितिकी तंत्र विश्लेषण, कीटनाशकों के सुरक्षित और विवेकपूर्ण उपयोग के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम के दौरान किसानों को प्रदर्शन के उद्देश्य से कीट एवं रोग प्रबंधन के लिए फेरोमोन ट्रैप, ट्राइकोग्रामा प्रजाति अंडा कार्ड एवं ट्राइकोडर्मा, बेवेरिया बेसियाना, मेटारिजियम जैसे एन्टोमोपैथोजेनिक कवक उपलब्ध कराए गए एवं किट वितरित की गई। कार्यक्रम में प्रभारी श्री सुनीत कुमार कटियार, वनस्पति संरक्षण अधिकारी श्री अभिषेक सिंह बादल सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी उपस्थित थे।