हर संकट में किसानों के साथ खड़ी सरकार
गुना l मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 का पात्र कृषकों को लाभ दिये जाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सागर जिले में कार्यक्रम की शुरूआत करते ही जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. गुना की गुना जिले की 86 समितियों एवं अशोकनगर जिले की 62 समितियों के मुख्यालय स्तर पर जनप्रतिनिधियों के द्वारा योजना के पात्र कृषकों के लगभग 3000 आवेदन प्राप्त किये गये। जिला मुख्यालय स्तर पर आवेदन प्राप्ति कार्यक्रम जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या गुना की शाखा गुना से सम्बद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति ढोलबाज के मुख्यालय पर किया गया। जिसमें सैंकड़ों कृषक उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिकरवार, विशिष्ट अतिथि श्री क्षितिज लुम्बा जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि, श्री लल्लू सिंह लोधा विधायक गुना प्रतिनिधि, श्री गिर्राज भार्गव जिला महामंत्री, श्री अर्जुन सिंह मण्डल उपाध्यक्ष, श्री मुकेश शर्मा अपर कलेक्टर, एवं श्री मुकेश जैन उपआयुक्त सहकारिता जिला गुना सहित बैंक तथा समिति के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री सिकरवार द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती पूजन कर की गई।
अपर कलेक्टर श्री मुकेश शर्मा एवं उपायुक्त सहकारिता श्री मुकेश जैन द्वारा उक्त योजना के बारे में कृषकों को विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। श्री सिकरवार द्वारा अपने उद्बोधन में इस योजना को कृषक हितैषी बताया तथा जिला गुना के लगभग 18000 पात्र कृषकों को लगभग 48.00 करोड़ ब्याज माफी का लाभ प्राप्त होने के लिए माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया, साथ ही कृषकों को इस योजना का लाभ लिये जाने हेतु अधिक से अधिक आवेदन किये जाने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री क्षितिज लुम्बा जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 के संबंध में कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों को योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। साथ ही बताया कि इस योजना अन्तर्गत मुख्यमंत्री महोदय द्वारा मध्यप्रदेश के 11 लाख से अधिक किसानों की रुपये 2123 करोड़ की ब्याज राशि माफ किये जाने का निर्णय लिया गया है। मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि श्री सिकरवार एवं अन्य अतिथियों द्वारा लगभग 200 पात्र कृषकों के आवेदन लिये गये। इसके अतिरिक्त शेष आवेदन समिति प्रबंधक द्वारा समिति मुख्यालय पर प्राप्त किये गये।
कार्यक्रम का संचालन श्री विजय बहादुर सिंह प्रभारी प्रबंधक लेखा द्वारा किया गया तथा श्री बृजमोहन अग्रवाल, प्रभारी विपणन अधिकारी एवं कु. वैशाली जैन शाखा प्रबंधक शाखा गुना द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी आगंतुको का आभार प्रकट किया गया।