अशोक नगर जिले में कृषि क्षेत्र के विकास में बेहतर कार्य किये जाएं। कृषकों से जीवित संपर्क स्‍थापित कर कृषि आधारित उद्योगों पर विशेष ध्‍यान दिया जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने गुरूवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किसान उत्‍पादन संगठन,कृषि अधोसंरचना निधि की जिला स्‍तरीय निगरानी समिति तथा आत्‍मा गर्वेनिंग बोर्ड की संयुक्‍त बैठक के दौरान अधिकारियों को दिये। बैठक में कलेक्‍टर श्री द्विवेदी ने निर्देश दिये कि किसान उत्‍पादक संगठन जिले के किसानों के लिए लीडर की भूमिका निभाएं। किसानों के कल्‍याण के लिये संचालित विभिन्‍न योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। प्रोजक्‍ट के तहत विकासात्‍मक पहलुओं पर विशेष ध्‍यान दिया जाए। किसानो को शासकीय अनुदान प्राप्‍त योजनाओं के तहत किसानो को लाभ दिलाया जाएं। शासन के निर्देशानुसार कियोस्‍क संचालन केन्‍द्रों को अपडेट कर फर्टीलाईजर,मार्केटिग तथा कीटनाशक के लायसेंस का प्रशिक्षण संचालकों को दिलाया जाए। उन्‍होंने कृषि से जुडी कंपनी मालिकों से उनके क्रियाकलाप की जानकारी लेकर आवश्‍यक निर्देश दिये। बैठक में कृषि अधोसंरचना निधि की जिला स्‍तरीय निगरानी समिति की बैठक में निर्देशित किया कि कृषि आधारित शासकीय योजनाओं के क्रियान्‍वयन के अंतर्गत सं‍बंधित विभाग किसानों के लिये प्रशिक्षण देकर लाभ दिलाना सुनिश्चित करे।उन्‍होंने कृषि आधारित उद्योग धंधो को बढावा देने के लिये किसानों को प्रोत्‍साहित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर आत्‍मा गर्वेनिंग बोर्ड के अंतर्गत संचालित योजनाओं के लक्ष्‍यों एवं उपलब्धि की समीक्षा कर आवश्‍यक निर्देश दिये। उन्‍होंने निर्देश दिये कि जिले के किसानों को सकारात्‍मक सोच के साथ आत्‍मा परियोजना के अंतर्गत लाभ दिलाया जाए। पात्र कृषकों को राज्‍य के बाहर राज्‍य के अंदर भ्रमण कराया जाए एवं प्रशिक्षण दिलाया जाएं। उन्‍होंने कृषकों की संगोष्‍ठी,कृषि विज्ञान मेला,कृषि वैज्ञानिकों के साथ चर्चा, समूह निर्माण से समूह दक्षता प्रशिक्षण के संबंध में विस्‍तार से चर्चा कर आवश्‍यक निर्देश दिये। उन्‍होंने कृषि के साथ साथ बकरी पालन, प्रधानमंत्री मत्‍स्‍य संपदा के अंतर्गत मत्‍स्‍य पालन के प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिये। इस दौरान उद्यानिकी विभाग द्वारा फूडप्रोसेसिंग इकाईयां स्‍थापित किये जाने के संबंध में विस्‍तार से जानकारी दी। सहायक संचालक उद्यानिकी श्री कौरव ने बताया कि फूडप्रोसेसिंग के अंतर्गत प्रकरण तैयार कराये जा रहे है। जिसके तहत शासन के निर्देशानुसार अनुदान दिया जा रहा है । उपसंचालक किसान कल्‍याण कृषि विभाग श्री के.एस.कैन ने किसानों के लिए शासन की विभिन्‍न जनकल्‍याणकारी योजनाओं के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी गई। बैठक में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नेहा जैन,संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमती सोनम जैन,उपसंचालक किसान कल्‍याण कृषि विभाग श्री के.एस.कैन,उपसंचालक पशुपालन श्रीमती कल्‍पना दीवान,महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्‍यापार केन्‍द्र श्री प्रकाश इंदौरे एवं संबंधित उपस्थित थे।