कृषक की कहानी उन्ही की जुबानी कृषक को 7 लाख रूपए का मिला लाभ

झाबुआ l ग्राम परवलिया विकासखण्ड थांदला के निवासी कृषक की कहानी उन्ही की जुबानी। कृषक श्री अशोक पिता श्री कालूरामजी पटिदार बताते है, कि उन्हें किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग एवं उन्नत तकनीक झाबुआ द्वारा अनुदान ड्रिप सिंचाई पद्धति का लाभ मिला। पहले पानी की कमी के कारण फसल की सिंचाई पर्याप्त मात्रा में नहीं हो पा रही थी। हम 15 मई से हम 10 बीघा जमीन में करेले की फसल लगाएगे एवं 3 बीघा जमीन में खीरे की फसल 15 से 20 मई के बीच लगाएगे। अभी खेत की जुताई हो गयी है। सरकार की तरफ से जो ड्रीप सिस्टम दिया है, उसका हमें लाभ मिला। ड्रिप सिस्टम में हमें बहुत ही पंसद आया जिसमें कम पानी लगता है। तालाब एवं ड्रीप सिस्टम की वजह से हमें बहुत फायदा हुआ है। हमने 10 बीघे में मिर्ची लगाई थी। उससे हमें 7 लाख रूपए लाभ मिला है, तालाब एवं डीप की सिंचाई पद्धति से फसल की पर्याप्त मात्रा में सिंचाई हो रही है। इसलिए मुख्यमंत्री जी को बहुत-बहुत धन्यवाद।