किसानों ने गांव में लगाए लोकसभा चुनाव बहिष्कार के पोस्टर
इंदौर। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इसी बीच इंदौर से नाराज किसानों ने लोकसभा चुनाव बहिष्कार के पोस्टर लगाए हैं। पूरा मामला इंदौर बुधनी रेलवे लाइन का बताया जा रहा है। नाराज किसानों ने लोकसभा चुनाव बहिष्कार के पोस्टर लगाए हैं। किसानों ने पोस्टर पर “चार गुना मुआवजा नहीं तो वोट नहीं” लिखा है। बता दें कि रेलवे में जाने वाले 84 गांव में नाराज किसानों ने पोस्टर लगाए हैं।पिछले कई दिनों से ये किसान विरोध कर रहे हैं। वहीं, अआचार संहिता के शुरूआती दौर में ही विरोध तेज होने लगा है l जिला प्रशासन धरना खत्म करने का बना दबाव बना रहा है।