फसल बीमा कंपनी किसानों के लंबित बीमा का भुगतान जल्द करें
मंदसौर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन एवं जिला अधिकारी मौजूद थे।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग एवं उद्योग विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में जितने भी औद्योगिक निकाय चल रहे हैं। उनकी समस्या पूछे। उनसे समस्याओं के बारे में जानें। विभाग से क्या-क्या मदद हो सकती हैं, उनके क्या-क्या सुझाव है। इस संबंध विस्तार से जानकारी लेवें। इसके साथ ही उद्यानिकी विभाग दिसंबर माह में उद्यानिकी बैठक आयोजित करें। फसल बीमा कंपनी फसल बीमा से संबंधित जितने भी किसानों के लंबित भुगतान है। उनका जल्द से जल्द भुगतान करें। एमपीईबी विभाग प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक आदर्श गांव बनाएं। इस पर कार्य योजना तैयार करें। जिला विपणन अधिकारी खाद की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए डिमांड भेजें तथा भोपाल लगातार संपर्क करें। प्रत्येक केंद्र पर बराबर मात्रा में खाद उपलब्ध होना चाहिए। सहकारी बैंक सीईओ प्रतिदिन सोसाइटी में खाद उपलब्धता की जानकारी भेजें। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि एंबुलेंस की व्यवस्था अच्छे सुनिश्चित करें। एंबुलेंस को लेकर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। शिवना शुद्धिकरण के संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग एवं पीआईयू विभाग निर्माण सामग्री बिलों का क्रॉस वेरिफिकेशन करें।