केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह नोएडा के कृभको भवन में पहुंचे

नोएडा l आज गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह सहकारिता आंदोलन में कृभको की अग्रणी भूमिका को संज्ञान में लेक चन्द्र पाल सिंह अध्यक्ष कृभको के साथ निदेशक मंडल को अच्छी सहकारी संस्था की भूमिका व सहकार से समृद्धि मंत्र पर विस्तार से चर्चा करने हेतु कृभको भवन नोएडा में आये। कृभको बीज परीक्षण व मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का निरीक्षण किया।इस अवसर पर मृदा परीक्षण के लिये श्रवण व बीज परीक्षण के लिए पुरनेदु अवस्थी से तकनीकी पर चर्चा की ।कृभको नव सृजित भारतीय बीज सहकारी समिति की मुख्य संबर्धक है।