रायसेन l उद्यानिकी विभाग की राज्य योजना अंतर्गत जिले के 60 किसानों को आज राज्य के बाहर पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण हेतु आज जिला मुख्यालय से रवाना किया गया। कृषि स्थायी समिति के सदस्य द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किसानों के दल को रवाना किया गया। किसानों का यह दल 21 अगस्त से 25 अगस्त तक तलेगांव महाराष्ट्र में प्रशिक्षण संस्था नेशनल इंस्ट्टियूट ऑफ पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नॉलाजी में ग्रीन हाउस उत्पादन और पुष्प प्रबंधन सब्जियों की उच्च तकनीकी खेती के विषय पर प्रशिक्षण प्राप्त करेगा तथा प्लोरिकल्चर पार्क का भ्रमण करेगा। सहायक संचालक उद्यान श्री रमाशंकर शर्मा द्वारा किसानों के दल को विभागीय योजनाओं के विषय में अवगत कराया और प्रशिक्षण का महत्व भी बताया। किसानों के दल के साथ नोडल अधिकारी ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी गैरतगंज श्री सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी तथा सहयोगी अधिकारी श्री अभिनव नेमा के नेतृत्व में प्रशिक्षण हेतु भेजा गया है।