सिवनी/ कलेक्‍टर श्री क्षितिज सिंघल के मार्गदर्शन में बुधवार को उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा ओडीओपी दिवस कार्यक्रम का आयोजन शासकीय प्रोजनी आर्चर्ड सिवनी (कम्‍पनी गार्डन) में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्‍टर महोदय द्वारा दीप प्रज्‍वलित कर किया गया। ओडीओपी दिवस कार्यक्रम में पीएमएफएमई योजना अंतर्गत स्‍वीकृत इकाईयों के उत्‍पाद/जैविक व प्राकृतिक हाट बाजार में प्रति‍भागियों के द्वारा प्रादर्शो का प्रदर्शन किया गया जिसका अतिथियों द्वारा अवलोकन कर प्रतिभागियों का उत्‍साहवर्धन किया गया। 

कार्यक्रम की अध्‍यक्षता करते हुए कलेक्‍टर श्री क्षितिज सिंघल द्वारा अपने उद्बोधन में उपस्थित उद्यमियों एवं युवा बेरोजगारों को उनकी रूची अनुसार स्‍वयं का व्‍यवसाय प्रारंभ कर धीरे-धीरे अपना व्‍यवसाय बडा कर स्‍वलंबी बनने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों द्वारा लगाई प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान प्राकृतिक रूप से तैयार किये गये कच्ची घानी सरसों तेल, अलसी तेल, महुआ जेम, सीताफल, बेकरी प्रोडक्ट तथा जैविक सब्जियां खरीदी तथा अन्य उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को भी प्रेरित किया। 

उद्यानिकी विभाग की सहायक संचालक डॉ. आशा उपवंशी-वासेवार द्वारा बताया गया कि पीएमएफएमई योजना एक जिला एक उत्पाद के तहत चयनित फसल सीताफल एवं अन्‍य फसलों से संबंधित प्रोसेसिंग इकाई लगाने हेतु इकाई लागत का 35 प्रतिशत क्रेडिट लिंक्‍ड अधिकतम 10 लाख तक का अनुदान दिया जाता है। योजना का लाभ लेने के लिए ओडीओपी दिवस में इच्‍छुक उद्यमियों का पंजीयन एवं आवेदन किया जा रहा है जिसका लाभ ज्‍यादा से ज्‍यादा बेरोजगार शिक्षित युवा ले सकते है। जिले में अभी तक उद्यानिकी विभाग द्वारा 64 प्रसंस्‍करण इकाईयों की कुल लागत 1022.99 लाख, बैंक ऋण 870.14 लाख एवं अनुदान 225.90 लाख स्‍वीकृत हुआ है। 

उल्लेखनीय है कि पीएमएफएमई योजना अंतर्गत स्‍वीकृत इकाईयों के उत्‍पाद/जैविक व प्राकृतिक हाट बाजार के आयोजन में 50 से अधिक स्टॉल लगाये गए थे। जिसमें प्रमुख रूप से जैविक उत्‍पाद, प्रसंस्करित उत्पाद, खाद्य प्रसंस्करण मशीनों, कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। कार्यक्रम में उपस्थित आमजनों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन करने के साथ-साथ उत्पादों को भी क्रय किया गया। कलेक्टर श्री सिंघल द्वारा कृषकों एवं उद्यमियों के साथ-साथ उपभोक्ताओं के हित में नियमित रूप से हाट बाजार आयोजित करने के निर्देश दिये। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित प्रति‍भागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया गया।

महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्‍यापार केन्‍द्र द्वारा विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। इसी तारतम्‍य में कृषि वैज्ञानिक डॉ एन.के. सिंग द्वारा सीताफल फसल का उत्‍पादन करने हेतु खाद, उर्वरक एवं जैविक खाद का अधिक से अधिक उपयोग कर बडे फल प्राप्‍त करने हेतु कहा गया। प्रगतिशील कृषक श्री अंकित मालू द्वारा प्राकृतिक खेती करने हेतु कृषकों को प्रोत्‍साहित किया गया। 

उपरोक्‍त कार्यक्रम में माननीय कलेक्‍टर महोदय, सहायक संचालक उद्यान डॉ. आशा उपवंशी-वासेवार, उपसंचालक कृषि श्री मोरिश नाथ, जिला व्‍यापार एवं उद्योग केन्‍द्र महा प्रबंधक श्री रघुवीर उइके, कृषि विज्ञान केन्‍द्र सिवनी के वैज्ञानिक डॉ. शेखर बघेल, डॉ. एन.के. सिंग, डॉ. जी.के.राणा, उपसंचालक पशुपालन , लीड बैंक मैनेजर श्री अनिल कुमार, वन विभाग से श्री मनेंद्र, श्री योगेश पटेल, श्री ओम ठाकुर, श्री राकेश बैस, एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी व अन्‍य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आमजन प्रमुखता से उपस्थित रहे।