अशोक नगर l कृषक कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिये नवाचार के माध्‍यमों को अपनाकर प्रगति की ओर अग्रसर हो। उन्‍नत कृषि के साथ-साथ पशुपालन तथा कृषि पर आधारित उद्योगों पर भी विशेष रूप से काम की शुरूआत कर आगे बढ़ सकते है। इस आशय के विचार कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने हेण्‍डलूम पार्क चंदेरी में विकासखण्‍ड स्‍तरीय प्रगतिशील कृषक प्रशिक्षण सह कार्यशाला के आयोजन अवसर पर व्‍यक्‍त किये। कार्यशाला में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नेहा जैन,एसडीएम सुश्री रचना शर्मा, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री मनीष धनगर,तहसीलदार श्री दिलीप दरोगा,उपसंचालक कृषि श्री के.एस.केन एवं संबंधित विभागों के अधिकारी एवं क्षेत्र के 100 प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्‍टर श्री द्विवेदी ने कहा कि वर्तमान समय में कृषि को आधुनिक तकनीक कृषि के रूप में नवीन तकनीक का उपयोग कर कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिये नवाचार के माध्‍यमों को अपनायें। साथ ही युवा कृषक नवीन तकनीक के माध्‍यम से सब्‍जी,फल एवं खाद्य प्रसंस्‍करण आधारित इकाईयों की स्‍थापना कर आत्‍मनिर्भर बने। प्रशिक्षण में सहायक संचालक उद्योग विभाग द्वारा कृषकों को कृषि कार्य में उपयोग होने वाले उपकरणों हेतु ऋण के माध्‍यम से सहायता प्रदान किये जाने के संबंध में विस्‍तार से बताया गया। प्रशिक्षण में पशुपालन, मछलीपालन, उद्यानिकी के क्षेत्र में कार्य कर उन्नतशील बनने के बारें में जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्‍न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्‍तार से बताया गया।